HomeBREAKING NEWSजब बिहार में खेतों में दौड़ने लगा ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा...

जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगा ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

ये बिहार है भैया.. यहां कुछ भी असंभव नहीं है। बिहार में खेत में पुल और अस्पताल बनने के बाद अब खेतों में ट्रेन के दौड़नने का मामला सामने आया है। मामला बिहार के धार्मिक नगरी गया का है। खेतों में ट्रेन इंजन के दौड़ने का  वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर खेत में काफी दूर तर चलता गया। पटरी से उतरने के कारण इंजन के पहिए मिट्टी में धंस गए।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम की है। घटना गया किउल रेलखंड के वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप हुई। जानकारी के अनुसार लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया की ओर जा रहे थे कि अचानक इंजन उनके नियंत्रण से बाहर हो गया और खेत मे उतर गया। हालांकि रेल इंजन के साथ कोई और बोगी नहीं था और घटना में लोको पायलट सुरक्षित रहा। इस घटना के कुछ ही देर बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचे। लवे का राहत व बचाव दल भी मौके पर पहुंचा और रेल इंजन को वापस रेल ट्रैक पर लाने की जुगाड़ में जुट गए। इस दुर्घटना में केवल रेल पटरी व रेल इंजन को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते शुक्रवार (13 सितंबर) की दोपहर की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। एक हिस्सा कुछ दूर तक चला गया। तुरंत इसकी जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। वहीं, घटना के बाद काफी देर तक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी फतेहपुर स्टेशन पर खड़ी रही। मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी।

- Advertisement -

https://x.com/shubhshaurya1/status/1835145058951348394?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1835145058951348394%7Ctwgr%5E60489a6f1a874fca084f7f717bec445d07ce36b9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fbihar-train-engine-derailed-in-gaya-and-reached-in-field-hindi-news%2F

घटना के संबंध में एक प्रत्याशी ने बताया कि इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक इंजन को पटरी पर लाने का काम जारी था। इस घटना के कारण रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। हालांकि, वज़ीरगंज स्टेशन प्रबंधक से संपर्क नहीं हो पाया है। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।रेल इंजन के खेत में उतरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि जिस वक्त इंजन बेपटरी होकर खेत में पहुंचा, उस वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा हादसा टल गया।

Must Read

spot_img