विघ्नहर्ता स्वयं विघ्न में… जी हां ये सच है.. दरअसल सोशल मीडिया पर भगवान गणेश का एक इमेज वायरल हुआ है। इमेज में भगवान गणेश कैदियों के लिए ले जाने वाले वैन में बैठे हुए दिख रहे हैं। यह इमेज कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक की है। फोटो जैसे ही वायरल हुई बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साध रहे हैं।दरअसल विगत बुधवार (11 सितंबर) की रात को विसर्जन समारोह के दौरान कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में बुधवार रात गणपति विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव कर दिया था। घटना रात 8 बजे की है।
मैसूर रोड पर बनी दरगाह के सामने गणपति विसर्जन जुलूस जैसे ही पहुंची धर्म विशेष के कुछ लोग पत्थर फेंकने लगे। इसके बाद हिंदुओं ने भी प्रदर्शन किया। इसके बाद दो संप्रदायों के बीच टकराव इतना बढ़ा कि सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। इसके बाद कई हिंदू दुकानों को आग लगा दी गई। वहीं कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे ये पूरी तरह जलकर राख हो गईं। वहीं हिंदू समुदाय के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए गणेश प्रतिमा को थाने के सामने रोक दिया था।
शुक्रवार (14 सितंबर) तक, भगवान गणेश की मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए एक पुलिसकर्मी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं जिसमें भगवान गणेश को मंदिर में रखने के बजाय पुलिस वैन में बंद करके रखा गया था। हालांकि शुरू में माना जा रहा था कि यह घटना मांड्या से हुई है, लेकिन बाद में पता चला कि भगवान की ‘गिरफ्तारी’ बेंगलुरु में की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, भगवान गणेश की मूर्ति जब्त करने की घटना बेंगलुरु में हिंदुओं द्वारा मांड्या में उनके समुदाय के खिलाफ किए गए अत्याचारों के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई।
इस मुद्दे पर तेज होती सियासत के बीच बेंगलुरु पुलिस ने सफाई दी है। पुलिस ने कहा, ‘विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गणेश भगवान की मूर्ति को लेकर प्रोटेस्ट करने के लिए आए थे। चूंकि टाउन हॉल में प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी इसीलिए पुलिस ने प्रतिमा को जब्त करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। ये कार्यवाई नियमों के मुताबिक ही की गई है।
बीजेपी नेता बीएल संतोष ने वायरल तस्वीर और गणपति विसर्जन के दौरान हुई दो गुटों की झड़प के मामले में दर्ज हुई एफआईआर के मुद्दे पर कर्नाटक सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीएल संतोष ने लिखा, ‘पुलिस वैन में गणपति जी की मूर्ति की ये फोटो और कार्यक्रम के आयोजकों को आरोपी के रूप में दिखाने वाली ये एफआईआर देशभर में कांग्रेस को परेशान करेगी, विशेषतौर से कर्नाटक में जहां सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार वामपंथी उदारवादियों की मर्जी पर चलती है।