सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज होते ही दीपिका पादुकोण के किराद को खूब ट्रोल किया गया। लेडी सिंघम के रोल को फिल्म की कमजोर कड़ी भी बताया गया था। खैर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली। अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बताया है कि वह लेडी सिंघम के रोल से जुड़ी एक अलग फिल्म कब बनाने जा रहे हैं।
- लेडी सिंघम पर अलग फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी
- सिंघम अगेन से पहले नजर आता शक्ति शेट्टी का किरदार
- लेडी सिंघम आधारित फिल्म की कैसी होगी कहानी
सिंघम अगेन की सफलता के बाद रोहित शेट्टी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म 200 करोड़ क्लब में महज 11 दिनों में शामिल हो गई। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दीपिका पादुकोण के किरादर की खूब चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के किरदार को लोगों ने फिल्म के लिए एक कमजोर कड़ी बताया था। फिल्म की रिलीज के बाद भी दीपिका के किरदार शक्ति शेट्टी को लेकर लोगों की राय में खास बदलाव देखने को नहीं मिला। इस बीच, अब रोहित शेट्टी ने इस किरदार को लेकर एक अलग से फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है।
रोहति शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम की एंट्री सिंघम अगेन से हुई है। इससे पहले उनकी फिल्मों में पुरुष ही पुलिस वालों के शानदार किरदार में नजर आते थे। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक हालिया इंटरव्यू में कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम की एंट्री की वजह और इससे जुड़ी अपकमिंग फिल्म को लेकर अपडेट दिया है।
एक्शन जगत के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बताया कि कोविड-19 के कारण सूर्यवंशी की रिलीज में देरी हुई। वरना शक्ति शेट्टी का किरदार काफी पहले ही आ जाता। इंटरव्यू के दौरान रोहित ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया कि वह लेडी सिंघम को लेकर एक अलग से फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात को साफ कर दिया कि उसमें अभी थोड़ा समय लग सकता है।