HomeBlogजेमको कंपनी स्थानीय लोगों को नहीं दे रही रोजगार, होगा आंदोलन -...

जेमको कंपनी स्थानीय लोगों को नहीं दे रही रोजगार, होगा आंदोलन – विशाल अग्रवाल भाजपा नेता दीपका

भारतीय जनता पार्टी दीपका के युवा नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने एसईसीएल दीपका/गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पूर्व विधायक प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने अवगत कराया है कि दीपका/गेवरा क्षेत्र में मेंटनेंस एवं ऑपरेशन के कार्य में जेम्को नामक प्राइवेट कंपनी नियोजित है जो दीपका एवं गेवरा खदान में कार्य कर रही है एवं प्रतिमाह करोड़ों का लाभ कमा रही है। इस कंपनी में दीपका नगर पालिका क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगारों एवं खदान प्रभावित को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। जिन लोगों को ठेका पद्धति में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है उनको भी मानक दर से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। महाप्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि उक्त नियोजित कंपनी में बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं उचित मानक वेतन प्रदान कराया जाए अन्यथा जेमको कंपनी में विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद करवाया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी प्रबंधन की रहेगी।

Must Read

spot_img