लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आधी आबादी को पूरी ताकत देने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. ऐसे में मिशन शक्ति एक महत्वपूर्ण सौगात के तरह ही दिखाई देती है. मिशन शक्ति के पांचवे चरण का शुभारंभ करने के लिए नवरात्रि का शुभ दिन चुना गया है.
3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारंभ करेंगे. इस विषय को लेकर मुख्य सचिव शनिवार को पुलिस के अधिकारियों और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जबकि सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी मुख्य सचिव देंगे.
ऑनलाइन लिंक से जुड़ेंगे जिले
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निर्दर्शित किया कि सभी जिलों को राजधानी लखनऊ के कार्यक्रमो से जोड़ा जाए. जबकि महिला सशक्तिकरण के लिए निकलने वाली रैलियों का सीधा प्रसारण भी जिलों पर किया जाए.
वीमेन फेस्ट का होगा आयोजन
मुख्य सचिव के निर्देशो के मुताबिक वीमेन पावर लाइन 1090 मुख्यालय पर वीमेन फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और एहतियात सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी.