30.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

भाजपा मण्डल अध्यक्ष की गुंडागर्दी, एसईसीएल कर्मचारी से मारपीट

Must read

0 कांग्रेस का भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप

कोरबा। स्थानीय भाजपा नेता सत्ता बल के दम पर कोयला के काम मे मनमानी पर उतारू है। ताजा मामला कोरबा जिले के पाली क्षेत्र का हैं जहाँ भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता साथी लाला ठाकुर, सौरभ श्रीवास के साथ मिलकर भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी में शामिल एसईसीएल के कमर्चारी के साथ मारपीट की। उक्त मारपीट की घटना में अधिकारियों ने अपने साथी कर्मचारि को जैसे तैसे बचा लिया। उसके सदस्यों ने जान से मारने की धमकी तो कर्मचारी को दे ही डाली। घटना से प्रभावित एवं भयभीत कर्मचारी पाली पुलिस थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी जान की सुरक्षा मांग रहा हैं किंतु सत्ता के दबाव में पुलिस कर्मी न्याय से बचते दिख रहे। घटना की शिकायत के बाद सब एरिया प्रबंधक ने इन सभी लोगो को खदान में प्रवेश पर पाबंदी लगा देने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया है। घटना क्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्याप्त है।

यह घटना सरायपाली खदान में कोयला परिवहन के दौरान सैंपलिंग के लिए वाहन रोकने की बात को लेकर हुई । यहां रोशन ठाकुर और उसके लोगों लाला, सौरभ, गाड़ी चालक ने मिलकर जूनियर टेक्निकल ऑफीसर रूपचंद देवांगन के साथ गाली गलौज कर जान की धमकी देते हुए मारपीट को अंजाम दिया। मौके पर उपस्थित अधिकारी ने बीच बचाव किया। रूपचंद देवांगन ने मामले की लिखित शिकायत विभाग के अधिकारियों को देने के साथ-साथ पाली थाना में भी दिया है।

0 पहले भी कर चुके है गुंडागर्दी

बता दें कि खदानों से कोयला परिवहन के दौरान बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी हो रही है। जिस कोयले का उठाव करना है, उसकी जगह दबंगई पूर्वक दूसरे क्वालिटी का कोयला परिवहन करने का काम हो रहा है। इस मामले में भी यही बात सामने आई है। विभागीय कुछ बड़े अधिकारियों की सांठगांठ कुछ ट्रांसपोर्टरों से है और उनकी मिलीभगत से कोयला का खेल हो रहा है। इस घटना के बाद जब मामला थाना तक पहुंचा तो समझौता करने के लिए भी लगातार दबाव जूनियर टेक्निकल ऑफीसर पर डाला जा रहा है। इसके पहले 9 अगस्त को भी इसी खदान में ऐसा ही मामला हुआ था जिसमें आरओएम कोयला के स्थान पर स्टीम कोयला का परिवहन को रोकने का प्रयास किया गया थ, तब भी विवाद हुआ था और आज मारपीट कर दी गई। रोशन सिंह पहले भी गुंडागर्दी कर चुका है व थाना में मामला पंजीबद्ध है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article