HomeBREAKING NEWSलेबनान: पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर पैनल और लैपटॉप-रेडियो में ब्लास्ट…...

लेबनान: पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर पैनल और लैपटॉप-रेडियो में ब्लास्ट… अब तक 32 की मौत, 3500 से ज्यादा घायल, हिज्बुल्लाह के लड़ाके हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तलाश रहे

लेबनान  में इस समय भारी दहशत का माहौल है। मंगलावर को हिजबुल्लाह  मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में हुए सीरियल ब्लास्ट  ने पूरे देश के हिलाकर रख दिया था। हिजबुल्लाह इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि पेजर फटने से लेकर शुरू हुआ कोहराम वॉकी-टॉकी , सोलर पैनल , फिंगरप्रिंट डिवाइसों  और रेडियो  में ब्लास्ट होने तक पहुंच गया है। इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 450 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं इसके एक दिन पहले 17 सितंबर को हजारों पेजर विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए थे और 2,800 से ज्यादा घायल हुए थे। इस तरह 2 दिन में लेबनान में 32 लोगों की जान चली गई थी

वहीं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में लगातार बैन के बाद लोगों में डर बना हुआ है। आलम ये है कि लोग इसका इस्तेमाल करने से कतराने लगे हैं। वहीं हिज्बुल्लाह के लड़ाके अब हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को तलाश कर नष्ट करने में जुट गए हैं। वहीं लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह आज शाम साढ़े 7 बजे (भारतीय समयानुसार) पहला संबोधन देंगे।

- Advertisement -

बता दें कि गाजा में हमास जंग के साथ ही हिज्बुल्लाह और इजरायल में भी बीते 11 महीनों से जंग जैसी स्थिति है। पिछले साल सात अक्तूबर के हमले के बाद से हिज्बुल्लाह लगातार इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है, जिस वजह से इजरायल लेबनान को निशाना बना रहा है।

इजरायली सेना और मोसाद को चकमा देने के लिए लेबनान का चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह मोबाइल फोन और इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह ने अपने लड़ाकों और समर्थकों को सख्त हिदायत दी थी कि वे बातचीत के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करे। यही वजह थे कि वहां हिज्बुल्लाह समर्थक बातचीत के लिए पेजर्स और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं,लेकिन इन हमलों के बाद स्थिति बदलती नजर आ रही है।

https://x.com/expatvibes/status/1836072281262391618?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836072281262391618%7Ctwgr%5E786c6b3d2a742e5ce023b4a3ac57d8e32e862fd7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fwalkie-talkies-solar-panels-and-laptop-radios-are-now-being-blasted-after-pager-in-lebanon-32-dead-so-far-more-than-3500-injured%2F

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिनों से लेबनान में हो रहे इन धमाकों की वजह से हिज्बुल्लाह समर्थक पेजर्स और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से कतरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन्होंने पेजर्स और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। घरों से इस तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को हटाया जा रहा है। हिज्बुल्लाह समर्थकों ने अपने परिवार की पहुंच से भी इन्हें दूर कर दिया है। इतना ही नहीं, ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई है, जिनमें कहा गया है कि घरों और इमारतों पर लगे सोलर पैनल हटा दिए गए हैं। हैंड-हेल्ड रेडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों का भी इस्तेमाल बंद कर दिया गया है।

CNN के मुताबिक इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इजराइल डिफेंस फोर्स के साथ-साथ देश की सुरक्षा एजेंसी शिन बेत और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद के उपलब्धियों की तारीफ की है।

ईरान ने कहा है कि वह लेबनान में घायल हुए राजदूत मोजतबा अमानी का बदला लेगा। ईरानी मिशन ने संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को कहा कि उसके पास इस तरह के अपराधों का जवाब देने के लिए जरूरी कदम उठाने का अधिकार है। लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर धमाके में ईरान के राजदूत घायल हो गए थे।  के मुताबिक इस हमले में मोजतबा की एक आंख खराब हो गई और दूसरी आंख में भी चोट लगी है। हालांकि बाद में ईरान ने दावा किया था कि उसके राजदूत घायल हुए हैं मगर उनकी आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है

Must Read

spot_img