सिक्किम के पाकयोंग जिले में गुरुवार(5 सितंबर) को एक सड़क दुर्घटना में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के ज़ुलुक जाते समय हुई। 3 की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं एक जवान की अस्पताल के लिए जाते समय मौत हो गई।
मरने वालों में मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के CFN डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव सेना को सौंप दिए गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले में 27 अगस्त को सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। इसमें सेना के 3 जवानों की मौत और 4 लोग घायल हो गए थे। मरने वाले जवानों की पहचान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष के रूप में हुई थी। सेना के ईस्टर्न कमांड ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया था।
लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में 28 जून को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास श्योक नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना के 5 जवान बह गए। सभी की मौत हो गई है। इनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) भी थे। घटना रात करीब 1 बजे की है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक सेना के जवान मिलिट्री एक्सरसाइज के बाद देर रात T-72 टैंक से लौट रहे थे। मिलिट्री टैंक ईस्टर्न लद्दाख के सासेर ब्रांगसा में श्योक नदी पार कर रहा था, तभी पानी का लेवल अचानक बढ़ गया और जवान टैंक सहित नदी में डूबने लगे।