बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का कहर जारी है. बिलासपुर जिले में एक और स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीज की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीय महिला की 2 सितंबर को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई.
स्वाइन फ्लू से अब तक बिलासपुर में इलाज कराने आए 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 6 मरीज बिलासपुर जिले के हैं और अन्य 3 विभिन्न जिलों के मरीज शामिल हैं. जिले में वर्तमान में 41 एक्टिव केस हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण आम सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षणों जैसे होते हैं. स्वाइन-फ्लू का वायरस मनुष्य के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. ये फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है. फेफड़े धीर-धीरे काम करना बंद कर देते हैं. सर्दी-खांसी के मरीजों से बात करते समय मुंह में रूमाल रखें या मास्क का प्रयोग करें. साथ ही बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं या हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें. जोखिम वाले और सर्दी-खांसी के लक्षणों वाले लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें. खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या कोहनी से ढंके. पौष्टिक आहार लें, पर्याप्त आराम करें और तनाव कम रखें. स्वच्छता बनाए रखें, नियमित रूप से सतहों और वस्तुओं को साफ करें. यदि आपको लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें.