33.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

75 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा आर्थिक सुरक्षा योजनाओं को लाभ, लोगों को पसंद आ रही हैं ये तीन स्कीम

Must read

समाज के निचले तबके तक आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसमें वित्तीय सुरक्षा से जुड़ी तीन योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीएस) प्रमुख हैं। इन तीनों योजनाओं के दायरे में लगातार विस्तार हो रहा है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस समय इन तीनों योजनाओं का लाभ 75 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को मिल रहा है। आइए इन तीनों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह एक वार्षिक जीवन बीमा योजना है। इसमें हर वर्ष 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है। योजना में लाभार्थी की मौत पर परिवार को दो लाख रुपये की मदद मिलती है। 18-50 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना में नामांकन करा सकता है। अब तक इस योजना में 21.67 करोड़ लोग पंजीकरण करा चुके हैं। अब तक 8,60,575 दावों के सापेक्ष 17,211.50 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है।

यह एक दुर्घटना बीमा योजना है, जिसमें हर वर्ष 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है। लाभार्थी की हादसे में मौत पर योजना के तहत परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं। हादसे में आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये की मदद दी जाती है। 18-70 वर्ष का व्यक्ति बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिये योजना में नामांकन करा सकता है। अब तक इस योजना में 47.59 करोड़ लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। अब तक 1,93,964 दावों के सापेक्ष में 1,47,641 दावों का निपटान किया जा चुका है।

यह एक मासिक पेंशन योजना है जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद एक से पांच हजार रुपये तक पेंशन मिलती है। मासिक पेंशन की यह राशि सब्सक्राइबर के योगदान पर आधारित होती है। दो दिसंबर 2024 तक इस योजना से 7.15 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े हैं। योजना में मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर योगदान दिया जा सकता है। सब्सक्राइबर की मौत होने पर उनके पति या पत्नी को पूरी पेंशन मिलती है। 18 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति योजना में नामांकन करा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article