कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है, आँवला नवमी मनाया जाता है. इसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है. इस साल 10 नवंबर को आँवला नवमी मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु के साथ आंवला के पेड़ की पूजा का विधान बताया गया है. इस दिन के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनसे घर में सुख-शांति बनी रहती है. रूके काम पूरे होते हैं.
आईए Amla Navami के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में जानें. ग्रंथों में इस पर्व का विशेष महत्व बतालाया गया है.
Amla Navami 2024: आंवला पेड़ की पूजा करें
जैसा नाम से ही परिभाषित है आंवला नवमी. इस दिन आंवले के पड़े की पूजा का विधान है. मान्यता है कि आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु वास हैं. भगवान को जल व कच्चा दूध मिलाकर चढ़ाएं. मनोकामना पूर्ण होंगी.
पेड़ के नीचे करें भोजन
आंवला पेड़ की पूजा करने के बाद, इसी पेड़ के नीचे परिवार साथ भोजन करना चाहिए. इससे अक्षय फल प्राप्त होते हैं. अगर भोजन के दौरान आंवले की पत्तियां गिरें तो इसे भगवान विष्णु का आशीर्वाद समझना चाहिए. यह भी समझना चाहिए की भगवान पूजा से प्रसन्न हैं.
भगवान विष्णु को चढ़ाएं आंवला
पूजा के दौरान भगवान विष्णु को आंवला का फल चढ़ाएं. यह फल भगवान को पसंद है. इस अर्पण से भगवान प्रसन्न होते हैं. आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इस पूजा के बाद प्रसाद के तौर पर आंवला का सेवन करें. यह भगवान का प्रसाद तो है ही, यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायी होती है.
Amla Navami 2024: दान का भी विधान
इस दिन दान का भी विधान बतलाया गया है. अनाज, वस्त्र अन्य जरूरी सामान का दान जरूरतमंदों को करें. ऐसा करने से सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है.