21.7 C
Raipur
Tuesday, February 4, 2025

Car Care Tips: सालों से एक ही गाड़ी को चलाकर हो गए हैं बोर, इन तरीकों से दें पुरानी Car को नया लुक

Must read

दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में एक बार कार खरीदने के बाद उसे कम से कम 10 से 12 साल तक ज्‍यादातर लोग उपयोग में लाते हैं। कई सालों तक एक ही तरह की गाड़ी को चलाते हुए कई बार लोग बोर हो जाते हैं। अगर आप भी अपनी सालों पुरानी गाड़ी को चलाते हुए बोर हो गए हैं तो किस तरह से उसे नया बनाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

सीट कवर बदलें

अगर पुरानी हो चुकी गाड़ी को नया लुक देना हो तो उसके सीट कवर को बदलना सबसे बेहतर विकल्‍प हो सकता है। नए सीट कवर के साथ जहां एक ओर आपको नयापन मिलेगा वहीं दूसरी ओर सफर के दौरान आपको काफी आराम भी मिलेगा। अच्‍छी क्‍वालिटी के साथ ही अपनी पसंद के रंग को चुनकर आप गाड़ी को बेहतर बना सकते हैं।

इंफोटेनमेंट सिस्‍टम में करें बदलाव

अगर आपकी गाड़ी कई साल पुरानी हो चुकी है तो निश्‍चित तौर पर उसमें पुराना हो चुका इंफोटेनमेंट सिस्‍टम होग। जबकि आजकल की कारों में बड़ी स्‍क्रीन को दिया जाता है। आप भी अपनी गाड़ी में वैसे ही इंफोटेनमेंट सिस्‍टम को लगा सकते हैं और आसानी से उसे मॉडर्न कारों जैसा बना सकते हैं।

इंटीरियर के लिए करें यह काम

सीट कवर और इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के अलावा गाड़ी के इंटीरियर को नयापन देने के लिए आप कुछ और काम भी कर सकते हैं। इसके लिए आप गाड़ी के फ्लोर पर लगाए गए मैट्स को बदलकर सीट कवर के रंग से मिलते हुए मैट्स का उपयोग कर सकते हैं। दूसरी ओर आप गाड़ी में एंबिएंट लाइट्स को लगवा सकते हैं, जिससे न सिर्फ आपकी गाड़ी प्रीमियम कारों की तरह लगेगी बल्कि रात के समय एंबिएंट लाइट का अनुभव‍ निश्‍चित तौर पर आपको पसंद आएगा।

एक्‍सटीरियर में भी करें ये काम

कार के एक्‍सटीरियर में भी बदलाव करने से नया लुक देकर गाड़ी को बेहतर बनाया जा सकता है। एक्‍सटीरियर में कार के पुराने हो चुके स्‍टील रिम्‍स की जगह अलॉय व्‍हील्‍स लगवाए जा सकते हैं। जिससे गाड़ी का लुक काफी हद तक बदल जाएगा।

न करें ये काम

अगर आप गाड़ी को नयापन देने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए नहीं तो भविष्‍य में परेशानी भी हो सकती है। कार रैप करवाना, स्‍पॉयलर लगवाना, लाइट्स बदलवाना, इंजन में बदलाव करवाना आदि जैसे काम करवाने के कारण न सिर्फ आप नियमों का उल्‍लंंघन करते हैं बल्कि ऐसा करने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए कोशिश करें कि कभी भी ऐसे किसी काम को अपनी कार में न करवाएं, जिससे आपको भविष्‍य में परेशानी का सामना करना पड़ जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article