भारत सहित दुनियाभर में वाहनों से होने वाला प्रदूषण बड़ी समस्याओं में से एक है। इस कारण Delhi NCR में फिर से GRAP-3 की पाबंदियों को फिर से लागू कर दिया गया है। अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और गाड़ी का उपयोग करते हैं तो किन बातों का ध्यान रखते हुए गाड़ी से कम प्रदूषण से अपना योगदान दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
गाड़ी की सर्विस का रखें ध्यान
कभी भी अपनी गाड़ी की सर्विस को देरी से नहीं करवाना चाहिए। हमेशा इसका ध्यान रखते हुए समय पर सर्विस करवाने से जहां गाड़ी की उम्र को बढ़ाया जा सकता है वहीं इससे प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान भी दिया जा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी सर्विस ड्यू होने वाली हो तो कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाकर गाड़ी को सर्विस करवाएं।
इंजन ऑयल का रखें ध्यान
अगर आपकी गाड़ी में अच्छी क्वालिटी के इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है तो इससे न सिर्फ गाड़ी की उम्र बढ़ती है बल्कि इससे इंजन को कम क्षमता के साथ काम करना पड़ता है और ईंधन की खपत कम होने के कारण प्रदूषण कम करने में योगदान दिया जा सकता है।
एयर फिल्टर और ऑयल फिल्टर भी बदलें
हमेशा सर्विस के समय गाड़ी में लगे हुए एयर फिल्टर और ऑयल फिल्टर को भी बदलना बेहतर होता है। ऐसा करने पर गाड़ी को चलाते हुए इंजन तक र्प्याप्त मात्रा में हवा पहुंचती है और ईंधन को सही से जलाने में मदद मिलती है। वहीं ऑयल फिल्टर भी इंजन के अंदर की गंदगी को साफ करता रहता है जिससे उसे अपनी क्षमता से काम करने में मदद मिलती है।
स्पार्क प्लग की करें सफाई
गाड़ी में स्पार्क प्लग का भी काफी महत्वपूर्ण काम होता है। इसके जरिए इंजन तक करंट को पहुंचाया जाता है जिससे ईंधन को जलाने में मदद मिलती है। अगर यह खराब हो जाए तो सही तरह से करंट नहीं पहुंचेगा और ईंधन सही तरह से नहीं जलेगा, जिससे प्रदूषण बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें कि स्पार्क प्लग को साफ रखें।
तेजी से न दें एक्सीलेरेटर
गाड़ी को चलाते हुए कभी भी एक्सीलेरेटर को तेजी से नहीं दबाएं। ऐसा करने से काफी तेजी से ईंधन जलता है और इसका नतीजा यह होता है कि प्रदूषण बढ़ जाता है। इसकी जगह आराम से और नियंत्रित स्पीड में ही गाड़ी को चलाएं।