36.9 C
Raipur
Thursday, April 3, 2025

UAN बिना PF बैलेंस चेक करें, ये आसान ट्रिक्स आपको करेंगी मददगार

Must read

नई दिल्ली। हर व्यक्ति के लिए पीएफ जरूरी है। क्योंकि ये पैसा आपके रिटायरमेंट के बाद काम आता है। ईपीएफओ (Employee provident Fund Organisation) के जरिए पीएफ खाता नियंत्रित किया जाता है। पीएफ के तहत 8.25 फीसदी रिटर्न तक मिल जाता है।

आज हर एक नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी से 12 फीसदी पैसा पीएफ के रूप में काटा जाता है। कुछ स्थिति में आप पीएफ अकाउंट से एक निश्चित अमाउंट में पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको नियमों का पालन करना होगा।

पैसे निकालने हो या कोई भी जरूरी काम करना हो। पीएफ बैलेंस चेक करने की जरूरत पड़ ही जाती है। लेकिन पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यूएएन नंबर की जरूरत होती है। पर अगर यहीं यूएएन नंबर भूल जाए, तो भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है।

यूएएन नंबर के बिना कैसे करें यूएएन नंबर चेक?

पीएफ बैलेंस यूएएन नंबर के बिना भी चेक किया जा सकता है। आप दो अलग-अलग तरीके से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

मैसेज के जरिए ऐसे करें बैलेंस चेक

  • पीएफ बैलेंस एक मैसेज के जरिए भी पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर रिजर्स्ड नंबर से एसएमएस भेजना होगा। अगर आप इंग्लिश में बैलेंस जानना चाहते हैं, तो EPFO UAN ENG लिखकर मैसेज भेजना होगा।
  • वहीं अगर किसी और भाषा में बैलेंस पता करना चाहते है, तो आखिरी तीन अक्षर बदलने होंगे।
  • उदाहरण के लिए हिंदी में अगर पीएफ बैलेंस जानना है, तो EPFO UAN HIN लिखकर भेजना होगा।
  • ऐसे ही अगर मराठी में जानना है, तो EPFO UAN MAR लिखकर भेंजे।
  • मैसेज के अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • मिस्ड कॉल के जरिए करें बैलेंस चेक

  • मिस्ड कॉल के जरिए भी आप बिना यूएएन नंबर के पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रिजर्स्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ के नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। ईपीएफओ के नंबर 996604442 पर मिस्ड कॉल देते ही, कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा। फिर कुछ समय बाद ही आपको एसएमएस के जरिए पीएफ खाते की सारी जानकारी दे दी जाएगी।
  • इन दोनों ही तरीकों में आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। ये ध्यान रखें कि आप इसके जरिए तभी बैलेंस पता लगा सकते हैं, जब आधार, पैन कार्ड से लिंक हो। वहीं यूएएन नंबर एक्टिवेट होना भी जरूरी है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article