25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

iPhone, iPad यूजर्स को सरकार की चेतावनी, हो सकता है बड़ा साइबर अटैक, न करें ये गलती

Must read

iPhone, iPad यूजर्स के लिए सरकार ने नई सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एप्पल आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए जारी इस वॉर्निंग को हाई सिवियरिटी यानी उच्च रिस्क कैटेगरी में रखा है। सरकार की इस चेतावनी को एप्पल ने भी कंफर्म किया है। एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 को भी इस सिक्योरिटी वॉर्निंग में लिस्ट किया गया है। कंपनी जल्द ही इसके लिए नया अपडेट जारी करेगी।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामला, CJI बीआर गवई विजय शाह की याचिका पर कल करेंगे सुनवाई

सिक्योरिटी वॉर्निंग

CERT-In के मुताबिक, iOS के कुछ कोर फाइल में इस दिक्कत को देखा गया है। हैकर्स इस सिक्योरिटी फ्लो का फायदा उठाकर एप्पल आईफोन और आईपैड यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को एप्पल CoreOS में आई दिक्कत की वजह से ऐप्स बिना किसी परमिशन के नोटिफिकेशन सेंड कर सकते हैं, जो स्कैमर्स को डिवाइस में एंट्री करने के लिए एक दरवाजा खोल देता है। इसका फायदा उठाकर हैकर्स ऐसे ऐप्स क्रिएट कर सकता है, जो यूजर्स को फर्जी सिस्टम नोटिफिकेशन भेज सकता है।

इसकी वजह से आईफोन या आईपैड यूजर्स के ऐप्स क्रैश हो सकते हैं या फिर काम करना बंद कर सकते हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 18.3 से पहले वाले वर्जन में यूजर्स को ये दिक्कत आ सकती है। वहीं, iPadOS 17.7.3 या इससे पहले के वर्जन में ये दिक्कत आएगी।

ये iPad और iPhone हुए प्रभावित

  • iPhone 16 Series
  • iPhone 15 Series
  • iPhone 14 Series
  • iPhone 13 Series
  • iPhone 12 Series
  • iPhone 11 Series
  • iPad Pro 13-inch and 12.9-inch (3rd gen and later)
  • iPad Pro 11-inch (1st gen and later)
  • iPad Air (3rd gen and later)
  • iPad (7th gen and later)
  • iPad mini (5th gen and later)

‘अनुपमा’ के सेट पर कुत्ते ने काटा? रुपाली गांगुली ने गुस्से में खुद बताई असलियत, वीडियो में दिखाया हाल

क्या करें?

अगर, आप भी पुराने iOS या iPadOS वाले आईफोन और आईपैड इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने डिवाइस को लेटेस्ट अपडेट के साथ पैच कर लें। इसके लिए डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट वाले ऑप्शन में जाएं और लेटेस्ट अपडेट को चेक करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article