नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार 3 फरवरी को 2025 के लिए अपने प्रोजेक्ट की लिस्ट का ऐलान कर दिया है जिसमें साउथ से लेकर हिंदी की फिल्में और सीरीज के नाम शामिल हैं। अगर आप इतने सारे शोज को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो हमने आपका काम आसान करने के लिए इन सभी 18 शोज कि एक लिस्ट तैयार कर ली है। आइए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं।
आर्यन खान की सीरीज से लेकर इब्राहिम अली खान की फिल्म
बीती रात शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मोस्ट अवेटेड सीरीज The Ba***ds Of Bollywood का ऐलान हुआ। टीजर में शाह रुख खान और उनके बेटे ने मजाकिया अंदाज में अपने शो का ऐलान किया। फिलहाल शो को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है मगर देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के कई अनकहे राज खुलने वाले हैं। इसके अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की नई फिल्म का भी ऐलान कर दिया गया है। इब्राहिम भी लंबे वक्त से अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। एक्टर खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन वीर दास का नया शो भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। शो का नाम वीर दास: फुल वॉल्यूम होगा। वहीं डाइनिंग विद द कपूर्स नाम के एक शो का भी ऐलान पोस्टर रिलीज किया है मगर इसके बारे में ज्यादा अपडेट शेयर नहीं किए गए हैं।
सारे जहां से अच्छा से लेकर द रॉयल्स तक धांसू शोज
प्रतीक गांधी की हालिया फिल्म धूम-धाम से का ट्रेलर सामने आया था जिसमें उनके साथ यामी गौतम नजर आईं थीं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होने वाली है। मगर इसके अलावा एक्टर एक नई सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसका नाम है सारे जहां से अच्छा। सीरीज में बॉम, मिलिट्री, मिसाइल और टैंक जैसी चीजों को दिखाया गया है। वहीं इस बार दर्शकों साउथ की फिल्मों के साउथ की पहली सीरीज देखने को मिलने वाली है। सीरीज में सेक्स एजुकेशन जैसी थीम को एक्सप्लोर किया जाने वाला है। शो का नाम सुपर सुब्बू है। रोमांटिक फिल्मों के अलावा दर्शकों के लिए इस बार एक स्पोर्ट्स ड्रामा भी जल्द ही स्ट्रीम किया जाने वाला है जिसमें आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ नजर आने वाले हैं।
ग्लोरी और मंडला मर्डर्स से भी खुलेंगे कई राज
‘मंडला मर्डर्स’ में सुरवीन चावला और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। चरणदासपुर नाम के शहर में हत्या के मामले की जांच में कई बड़े खुलासे होने वाले हैं। इसके साथ दिव्येंदु शर्मा और पुलकित सम्राट अपनी नई फिल्म ग्लोरी से स्पोर्ट्स ड्रामा की खास कहानी दिखाएंगे। ‘कोहरा’ भी अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है। वहीं फिल्म ‘अक्का’ में राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आ रही हैं। रोल में हैं। ये 1980 के दशक में दक्षिण भारत के एक शहर पर आधारित होगी।
नेटफ्लिक्स के बाकी शोज की लिस्ट-
- ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स
- आप जैसा कोई
- धूम धाम
- टोस्टर
- डब्बा कार्टेल
- द रॉयल्स
- राणा नायडू सीजन 2
- दिल्ली क्राइम सीजन 3
- द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3
- द बिगेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान
फैंस नेटफ्लिक्स के इन शोज के स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना है कि कौन से शोज दर्शकों का दिल जीतने में सफल हो पाते हैं।