11.5 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

Redmi K80 सीरीज: कल लॉन्च होंगे दो तगड़े स्मार्टफोन, 6500 mAh की मिलेगी बैटरी

Must read

शाओमी कल यानी 27 नवंबर को अपनी Redmi K80 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी K80 और K80 Pro फोन को पिछली K70 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लेकर आ रही है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही दोनों फोन में पावर के लिए बड़ी बैटरी होगी। सीरीज को कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

अपकमिंग K80 और K80 Pro स्मार्टफोन में TCL Huaxing द्वारा विकसित 2K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। इसमें कस्टमाइज्ड M9 ल्यूमिनसेंट मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बाकी डिस्प्ले से अलग बना देता है। अपकमिंग फोन हार्डवेयर-लेवल आई प्रोटेक्शन से लैस होंगे।

परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें, तो दोनों फोन क्वालकॉम के चिपसेट के साथ एंट्री लेंगे। टॉप मॉडल में क्वालकॉम का एकदम नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। वहीं, बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

रेडमी K80 में 50MP ओमनीविजन OV50 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP ओमनीविजन OV20B फ्रंट-फेसिंग कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रो मॉडल में 50MP मेन सेंसर, हाई- रिजॉल्यूशन 32MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2.6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP ISCOELL JN5 टेलीफोटो लेंस के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें भी सेल्फी के लिए 20MP कैमरा सेंसर है।

  • रेडमी K80 में 6500mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।
  • Redmi K80 Pro में 6000mA की बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगी।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article