29.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

बिना कारण के बहने लगेंगे आंसू… ये कौन सी नई बीमारी है!

Must read

आमतौर पर इंसान चोट लगने या दर्द होने पर रोता है, लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई व्यक्ति खाना खाते ही रोने लगे? यह एक दुर्लभ बीमारी है, जिसे ‘क्रोकोडाइल टियर सिंड्रोम’ कहा जाता है. यह बीमारी गस्टो लैक्रिमेशन नाम से भी जानी जाती है, जिसमें व्यक्ति के आंसू बिना किसी भावनात्मक कारण के बहने लगते हैं.

कैसे होता है यह सिंड्रोम?

बीमारी का संबंध स्वाद, मिर्ची या गर्म खाने से नहीं होता, बल्कि इसका कारण ‘लैक्रिमल ग्लैंड’ में हुई गड़बड़ी है. जब इस ग्लैंड पर असर पड़ता है, तो यह सिंड्रोम खुद-ब-खुद विकसित हो जाता है, जिससे पीड़ित व्यक्ति का खाना खाते समय रोना शुरू हो जाता है. यह स्थिति फेशियल नर्व डैमेज के कारण भी हो सकती है, खासतौर पर जब कोई व्यक्ति फेशियल पैरालिसिस से पीड़ित होता है.

चीन में मिला अनोखा मामला

रिपोर्ट के अनुसार, चीन में Zhang नाम का व्यक्ति इस बीमारी से जूझ रहा है. जब भी वह खाना खाता है, उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. इससे पहले वह फेशियल पैरालिसिस से पीड़ित था और ठीक होने के बाद यह नया सिंड्रोम विकसित हो गया.

क्या है इसका इलाज?

अब तक दुनियाभर में सिर्फ 95 लोग इस बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. डॉक्टर इस स्थिति को समझने और इसका सही इलाज ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई स्थायी उपचार उपलब्ध नहीं है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article