कार्तिक माह में तुलसी विवाह 12 नवंबर को है. इस दिन पूरे विधि-विधान से तुलसी विवाह आयोजित किया जाता है. तुलसी का नया पौधा भी लगाते हैं, क्योंकि तुलसी के पौधा लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर, आप भी तुलसी विवाह करने जा रहे हैं या हर साल करते आ रहे हैं और नहीं जानते कि तुलसी के पौधे को किस दिशा में लगाएं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.क्योंकि आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
उत्तर दिशा में लगाएं पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा उत्तर पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना गया है. इस दिशा में पौधा लगाने से नकारात्मकता घर में प्रवेश नहीं करती. परिवार के सदस्यों में मनमुटाव नहीं होता. मां लक्ष्मी का वास करती हैं. पौधा दक्षिण दिशा में लगाने से दोष का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक समस्या आती है.
Tulsi Vivah 2024: जिस स्थान पर पौधा लगाएं वहां सफाई रखें
1- तुलसी का पौधा घर में जिस भी स्थान पर लगाएं, वहां विशेष सफाई रखें. मलीन जगह पर पौधा लगाने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, इससे शुभ परिणाम नहीं होते. कोई भी खाना, या झूठे बर्तन इसके पास न रखें. इससे दोष लगता है.
2- रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते कतई न तोड़ें. इसका कारण वेदों में उल्लेखित है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी एकादशी का व्रत रखती हैं. इस दिन पत्ती तोड़ने से उनका व्रत खंडित हो सकता है. ऐसा करने से जीवन में बाधा आ सकती है. इसलिए इसका विशेष ध्यान रखें. एक दिन पूर्व पत्ती तोड़कर रविवार को इस्तेमाल कर लें. तुलसी समेत किसी भी पौधे को सूर्यास्त के बाद न तोड़ें,क्योंकि यह विश्राम का समय होता है.