27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

इंतजार हुआ खत्म रीट भर्ती के लिए 25 नवंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन आवेदन 1 दिसंबर से होंगे शुरू

Must read

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावा ने राज्य में होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स  के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी होने की जानकारी प्रदान की है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस एग्जाम की तैयारियों में लगे वे 1 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए फॉर्म भर सकेंगे। अधिसूचना राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

  1. रीट 2025 के लिए 25 नवंबर को जारी होगी अधिसूचना।
  2. 1 दिसंबर से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रॉसेस।

राजस्थान में रीट भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावा ने राज्य में होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के लिए जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक रीट 2025 के लिए अधिसूचना 25 नवंबर को जारी कर दी जाएगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे।

आपको बता दें कि यह एग्जाम दो लेवल के लिए संपन्न कराया जाता है। रीट लेवल 1 की परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो और लेवल 1 एग्जाम पास किया हो। इसी के साथ लेवल 2 एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री के साथ बीएड/ मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि पास किया हो। इन सबके साथ अभ्यर्थी ने लेवल 2 एग्जाम पास किया हो।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए कटऑफ डेट से अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह जानकारी पिछली नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई है। पात्रता में किसी प्रकार का बदलाव होने पर नई अधिसूचना जारी होने के साथ ही इसे उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article