26.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

अडानी ग्रुप ने रिश्वतखोरी के आरोपों पर दी सफाई, कंपनियों के शेयरों में 10% तक आया उछाल

Must read

मुंबई। अमेरिकी अदालत में दायर रिश्वतखोरी के मामले को लेकर अडानी समूह की शेयर बाजार में दी गई सफाई रंग लाती नजर आई है. समूह के शेयरों में बुधवार को 10% तक की उछाल दर्ज की गई.अडानी ग्रुप ने अमेरिकी न्याय विभाग के रिश्वतखोरी के आरोपों पर बताया कि चेयरमैन गौतम अडानी, भतीजे सागर अडानी गौतम अडानी और सागर अडानी का मामले में नाम नहीं है. इस स्पष्टीकरण के बाद अडानी ग्रुप के शेयर बाजार में उछाल मारने लगे. दोपहर 12 बजे तक अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 6.62 प्रतिशत,

अडानी एंटरप्राइजेज 6.02 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 9.70 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 8.81 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 2.91 प्रतिशत, अडानी विल्मर 4.67 प्रतिशत, अडानी पावर 7.88 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज 1.97 प्रतिशत, एसीसी 1.96 प्रतिशत, एनडीटीवी 4.38 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट के शेयर में 2.29 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

पूर्व एजी मुकुल रोहतगी ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि 1 और 5 नंबर बाकी से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इनमें से किसी में भी अडानी और उनके भतीजे पर आरोप नहीं है. 1 नंबर दोनों अडानी यानी गौतम अडानी और सागर अडानी को छोड़कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ है. केवल एज्योर और सीडीपीक्यू अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article