राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऐसे में हम आपको कॉमेडी मूवी की सफलता के 5 मंत्र बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से ऑडियंस को ये फिल्म (VVKWWV) पसंद आ रही है।
- बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्म का कब्जा
- ये 5 कारण तृप्ति डिमरी की फिल्म को बनाते हैं बेहद खास
- जिगरा से आगे निकली विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
रोमांटिक कॉमेडी फिल्में हमेशा से हिंदी सिनेमा में सफलता की चाबी मानी गई हैं। इस कड़ी में नया नाम राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का जुड़ रहा है, जो इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हुई आगे बढ़ रही है।
रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में ही इस मूवी ने आलिया भट्ट की जिगरा को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। जिसकी वजह से निर्देशक राज शांडिल्य विक्की विद्या सफलता की डगर पर चल पड़ी है। आइए जानते हैं कि वो कौन से 5 कारण हैं जो इस मूवी को सक्सेसफुल बनाते हैं।
किसी भी मूवी के लिए उसकी सफलता का सबसे बड़ा मूल मंत्र उसकी कहानी होती है, जोकि विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए एक दम फिट बैठती है। सुहागरात की सीडी के इर्द-गिर्द घूमती इस मूवी की स्टोरी आपको एक पल के लिए बोर नहीं करेगी और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन के साथ आपको फुल ऑन एंटरटेनमेंट देगी।