मुंबई: बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं! जी हां, 31 साल बाद दोनों की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है। यह खबर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, क्योंकि यह फिल्म 90 के दशक की सबसे चर्चित और कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है।
4K रीमास्टर और नया सिनेमाई अनुभव
1994 में रिलीज़ हुई यह फिल्म अपने समय में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन बाद में यह एक कल्ट क्लासिक बन गई। खासकर टीवी और ओटीटी पर इस फिल्म को जबरदस्त प्यार मिला। अब इसे 4K रीमास्टर और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ बड़े पर्दे पर फिर से लाया जा रहा है, जिससे दर्शक इसका नया और बेहतरीन अनुभव ले सकेंगे।
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने इस खबर को सोशल मीडिया पर कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि अंदाज अपना अपना अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। साथ ही, फिल्म का टीज़र जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
90’s की सबसे मजेदार फिल्म, आज भी सुपरहिट!
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे शानदार कलाकार थे। फिल्म के मजेदार डायलॉग्स, आइकॉनिक कैरेक्टर्स (क्राइम मास्टर गोगो, तेजा) और फुल-ऑन एंटरटेनमेंट ने इसे आज भी बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शामिल कर रखा है।