22.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

Anupamaa: अब बढे़गी TRP! अनुपमा के घर में होगी दो नए चेहरों की एंट्री, शो में आएगा न्यू ट्विस्ट

Must read

टीवी के फेमस शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अनुपमा का नाम जरूर शामिल होगा। लंबे वक्त से रुपाली गांगुली  स्टारर ये धारावाहिक ऑडियंस को एंटरटेन करता आ रहा है। भारत के हर घर के कोने तक अनुपमा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहुंचा है। लेकिन पुरानी कास्ट के छोड़ने की वजह से बीते दिनों में इस टीवी सीरियल की टीआरपी में गिरावट आई है।

इसको बढ़ाने के लिए अब शो के मेकर्स ने बढ़ा दांव चल दिया है। जिसके चलते अब अनुपमा में दो नए चेहरों की एंट्री होने वाली है। आइए जानते हैं को वो कौन से कलाकार होंगे जो अनुपमा का हिस्सा बनेंगे। फिलहाल अनुपमा में प्रेम कोठारी (शिवम खजुरोरिया) और माही (स्पृहा चटर्जी) की सगाई का माहौल बना हुआ है। सभी लोग इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। इन सब के बीच शो में दो नए चेहरे आने वाले हैं, जो प्रेम के माता-पिता का भूमिका को अदा करेंगे।

टीवी गॉसिप की छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार राहील आजम अनुपमा में प्रेम के पिता और एक्ट्रेस झलक देसाई उनकी मां के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले बतौर अभिनेत्री झलक और राहील कई फेमस टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

झलक देसाई टीवी शो

  • लाडो 2

  • साजन घर

  • मुंह बोली शादी

  • राधाकृष्ण

राहील आजम टीवी शो

  • तू आशिकी

  • हातिम

  • मैडम सर

  • सीआईडी

इस तरह से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि टीवी इंडस्ट्री के इन दो दिग्गजों की एंट्री से यकीनन तौर पर अनुपमा की टीआरपी में उछाल देखने को मिल सकता है। शो में रुपाली गांगुली के लवर गौरव खन्ना की भूमिका निभाने अभिनेता अनुज कपाड़िया ने हाल ही में अनुपमा को अलविदा कह दिया।

इसके बाद से टीवी सीरियल की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिली है और जो नंबर-1 की कुर्सी को भी ये धारावाहिक गंवा चुका है। सिर्फ अनुज ही नहीं इससे पहले भी अनुपमा के वनराज (सुधांशु पांडे), राही (अलिशा प्रवीण) और डिंपल (निधी शाह) कई फेमस किरदारों ने शो को छोड़ा है। 15 साल की लीप के बाद से शो की कास्ट में बड़ा बदलाव आया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article