13.1 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन आज है आखिरी मौका ऐसे होगा चयन

Must read

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 04 नवंबर 2024 थी जिसे बाद में आगे बढ़ाकर आज यानी कि 14 नवंबर 2024 तक कर दिया था। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

  1. आज के बाद नहीं मिलेगा आवेदन का मौका
  2. फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर करें अप्लाई
  3. हाल ही में बढ़ाई गई थी आवेदन की अंतिम तिथि

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 14 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में आवेदन तिथि में विस्तार किया जा चुका है, इसलिए संभव है कि अब लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी तो कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है

कि वे फौरन अप्लाई कर दें। बता दें कि पहले इस भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर थी।हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। अन्य सभी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article