34 C
Raipur
Monday, April 21, 2025

दिनभर सुस्ती का कारण है मैग्नीशियम की कमी? जानिए 5 सुपरफ्रूट्स के फायदे

Must read

मैग्नीशियम शरीर के लिए बेहद जरूरी म‍िनरल होता है। इसकी कमी से हमें थकान, मसल्‍स पेन, स‍िरदर्द, नींद की समस्या हो सकती है। आपका ब्‍लड प्रेशर भी बढ़ सकता है। हालांक‍ि मैग्नीशियम की कमी को पूरा करने के लि‍ए कुछ बाजार में कुछ फल म‍िलते हैं ज‍िन्‍हें आपको अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करना चाह‍िए। ये न सिर्फ हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है, बल्कि दिल की धड़कनों को भी न‍ियंत्र‍ित रखेगा। मसल्स को सही ढंग से काम करने और एनर्जी लेवल बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।

आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं क‍ि आप अपनी डाइट में कौन-कौने से मैग्नीशियम से भरपूर फलों को शाम‍िल कर सकते हैं। साथ ही ये भी जानेंगे क‍ि इससे आपको क्‍या-क्‍या फायदे म‍िल सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

मैग्नीशियम से भरपूर हैं ये फल

  • केला: ये पोटैशियम के साथ-साथ मैग्नीशियम का भी अच्छा स्रोत है। रोजाना एक केला खाने से शरीर को जरूरी मैग्नीशियम मिलता है। इससे आपको कई समस्‍याओं से राहत म‍िल सकती है।
  • एवोकाडो: ये हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं। इसके अलावा ये मैग्नीशियम का भी अच्छा स्रोत है।
  • अंजीर: अंजीर में मैग्नीशियम की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। ये पाचन सुधारने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
  • पपीता: ये भी मैग्नीशियम, फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है।
  • ब्लैकबेरी: ये स्वाद में तो बेहतरीन होते ही हैं, साथ ही मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट का खजाना भी हैं।

हार्ट को रखे हेल्‍दी

मैग्नीशियम से भरपूर फल खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इससे हार्ट हेल्थ बेहतर होती है। वहीं हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है।

मसल्‍स और नसों को राहत

मांसपेशियों और नसों को बेहतर करने का काम करता है। अगर आपको बार-बार मसल्‍स क्रैम्प होते हैं, तो मैग्नीशियम से भरपूर फलों को डाइट में जरूर शामि‍ल करना चाह‍िए।

एनर्जी लेवल बनाए रखे

मैग्नीशियम शरीर की ऊर्जा देने में अहम भूम‍िका न‍िभाता है। यह थकान को दूर करने और दिनभर एक्टिव रखने में मदद करता है।

नींद में सुधार

अगर आप अपनी डाइट में मैग्नीशियम से भरपूर फलों को शाम‍िल करते हैं तो इससे नर्वस सिस्टम शांत रहता है। इस कारण नींद अच्छी आती है और तनाव भी कम होता है।आप इन फलों को अपनी डाइट में शाम‍िल कर मैग्नीशियम की कमी को पूरा कर सकते हैं। अगर आपको क‍िसी भी फल से एलर्जी है या आप क‍िसी बीमारी से ग्रसि‍त हैं तो आपको डॉक्‍टर से सलाह जरूर लेना चाह‍िए।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article