26.6 C
Raipur
Wednesday, July 9, 2025

Armaan Malik की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 1.37 करोड़ की कार का फटा टायर, यूट्यूबर ने कंपनी पर उठाए सवाल …

Must read

बिग बॉस फेम और यूट्यूबर अरमान मलिक  को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. उनकी गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. इस घटना के बारे में अरमान मलिक  ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी जान जाते जाते बची है. इस गाड़ी में इस समय उनकी पत्नी कृतिका मलिक  भी मौजूद थी. वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूट्यूबर ने गाड़ी की कंपनी पर भी सवाल उठाए हैं.

इस एक्सीडेंट के बाद अरमान मलिक ने गाड़ी की हालत का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कार का पहिया फट गया है, तो साइड से भयंकर रूप से गाड़ी पर स्क्रैच भी दिखाई दे रहा है. इस घटना के बाद यूट्यूबर की पूरी फैमिली डर गई.

अरमान मलिक  ने कहा, ‘गाने का शूट करके मनाली से लौट रहे थे. गाड़ी का पूरा टायर फट गया और गाड़ी अनबैलेंस हो गई. हम लोग मौत के मुंह से बाहर आए हैं. ये गाड़ी बहुत ही घटिया है. मैं रिक्वेस्ट करना चाहता हूं. मैं तो ये कहूंगा कि इससे बचकर रहना. टायर की बहुत ही गंदी कमी है. आज हम बाल बाल बचे हैं.’ बता दें कि ये एक लग्जरी कार है, जिसकी कीमत करीब 1.37 करोड़ की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अरमान मलिक  ने लिखा, ‘आज हम मरते-मरते बचे हैं. ये सबसे बेकार कार है.’

हाल ही में अरमान मलिक  और कृतिका मलिक  करवा चौथ के लिए स्पेशल गाना लेकर आ रहे हैं. जिसे 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इस गाने का नाम चांद नजर आया. इसे अरमान मलिक  और कृतिका मलिक  पर ही फिल्माया गया है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article