15.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लॉन्च किया खास बचत खाता, मिलेंगे कई हेल्थ और फाइनेंशियल फायदे

Must read

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े में से एक एक्सिस बैंक ने ‘ARISE Women’s Savings Account’ लॉन्च किया है। इसका मकसद महिलाओं की वित्तीय जरूरत पूरा करने के साथ उन्हें जरूरी हेल्थ बेनेफिट देना है। इस बचत खाते की सुविधाओं की बात करें, तो इसमें डेडिकेटेड महिला वित्तीय विशेषज्ञ, स्टॉक की कस्टमाइज्ड बास्केट और उनके स्वास्थ्य, जीवनशैली और परिवार की मदद करने जैसे फायदे शामिल हैं।

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के हालिया डेटा के अनुसार, भारत के कुल बैंक जमा में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 20.8 फीसदी है। वहीं, सभी बैंक खाताधारकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 36.4 फीसदी है। महानगरीय क्षेत्रों में महिलाओं की जमा राशि केवल 16.5 फीसदी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 30 फीसदी है। इससे पता चलता है कि वित्तीय असमानता को दूर करने और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। एक्सिस बैंक का दावा है कि उसका ARISE Women’s Savings Account इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘मौजूदा वित्तीय परिदृश्य में अब सभी के लिए एक ही उपाय नहीं हो सकता। अब समय आ गया है कि महिलाओं के सामने आने वाली खास चुनौतियों और अवसरों पर फोकस किया जाए। एराइज बचत खाता महिलाओं को उनकी शक्ति और क्षमता तक पहुंचने में काफी मदद करेगा। हमारा मानना है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने से एक लहर जैसा प्रभाव पैदा होता है। इससे परिवार, समुदाय और पूरे देश को मबूती मिलती है।’’

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article