22.1 C
Raipur
Thursday, February 13, 2025

मोक्ष की राह पर ले जाने लौट रहे हैं बाबा निराला, Bobby Deol की ‘Aashram 3’ के दूसरे पार्ट का धमाकेदार टीजर जारी …

Must read

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम का पहला और दुसरा पार्ट फैंस को काफी पंसद आया था. फैंस आश्रम 3  के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब जल्द ही ओटीटी पर आश्रम 3  का दूसरा पार्ट आने वाला है. हाल ही में एमएक्स प्लेयर की इस फेमस सीरीज के मेकर्स ने इसका टीजर जारी कर दिया है. इस सीरीज में बॉबी देओल एक बार फिर ढोंगी बाबा निराला के किरदार में नजर आने वाले हैं.

आश्रम 3 के दूसरा पार्ट में एक बार फिर कुछ जाने-पहचाने चेहरे नजर आ रहे हैं. सामने आए टीजर में बाबा निराला के साथ-साथ पम्मी की भी धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है, जिसके आने के बाद सबकुछ बदलने वाला है. प्रकाश राज  के निर्देशन में बनी इस सीरीज का नया पार्ट न्याय और बदले की कहानी पर आधारित होगा. एमएक्स प्लेयर ने इस टीजर में कहानी और किरदारों को लेकर इशारा दिया है.

जारी हुआ ‘आश्रम’ 3 के दूसरे पार्ट का टीजर

सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला बनकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. लेकिन आखिर में वो पकड़ा जाता है. नए टीजर में भी वो अपने नए शिकार की तलाश में है. हालांकि, नया शिकार बाबा के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि, बदले की आग में जल रही पम्मी पूरी प्लानी के साथ लौटती है और बाबा निराला से शादी कर लेती है, जिसके बाद हालात पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. साथ ही इस बार आश्रम में जमकर मारपीट और खून-खराबा देखने को मिलने वाला है. पिछले सीजन में दिखाया गया था कि बाबा अपनी ताकत का इस्तेमाल करके कोर्ट केस अपने पक्ष में कर लेता है. पम्मी के खिलाफ केस दर्ज होता है और उसे जेल भेज दिया जाता है.

बाबा से बदला लेने लौटेगी पम्मी 

वहीं, अब आश्रम 3 में पम्मी की वापसी होने वाली है. टीजर में देखने पर पता चलता है कि जब पम्मी जेल में होती है तो उसकी मां अस्पताल में मर जाती है. बाबा निराला जेल में सत्संग का आयोजन करता है और पम्मी से मिलता है. टीजर में बॉबी देओल कहते हैं, ‘सच्चा गुरु वो है जो भक्तों को समर्पित हो. ये जानते नहीं कि मैं कौन हूं. इनके नियम और कानून, हम पर लागू नहीं होते’. वहीं बाबा को देखकर पम्मी अपने मन में कहती हैं, ‘इस बार में मौत का तमाशा करने वाली हूं’.

सीरीज के तीन सीजन हो चुके हैं रिलीज 

बता दें कि आश्रम का पहला सीजन 2020 को रिलीज हुआ था, जिसको दर्शका का काफी प्यार मिला था. इसका दूसरा सीजन ‘आश्रम चैप्टर 2: द डार्क साइड’ भी नवंबर, 2020 में रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद आश्रम  के तीसरे सीजन का पहला पार्ट 2022 को रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था. इस सीरीज में बॉबी देओल  के अलावा चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोछर जैसे कई और कलाकार नजर आ रहे हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article