तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया पिल्म पुष्पा 2 इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धूम मचा रही है। रिलीज के पहले दो दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली पुष्पा- द रूल तीसरे दिन भी नहीं रुकी है और ताबड़तोड़ कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
इसके साथ ही पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में प्रभावशाली कमाई करके दिखाई है, जिसने हर किसी को हैरान किया है। जिसकी बदौलत अल्लू अर्जुन की इस मूवी ने 9 फिल्मों को रिलीज के तीन दिन में सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पछाड़ दिया है।
5 दिसंबर गुरुवार को साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार के डायरेक्शन में पुष्पा 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक 72 करोड़ का कारोबार कर अल्लू अर्जुन ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी थी। अब रिलीज के पहले तीन दिन में हिंदी बेल्ट में हाईएस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इन 9 मूवीज का भी सफाया कर डाला है। जिनके नाम इस प्रकार हैं।