26.2 C
Raipur
Thursday, February 13, 2025

Bank Share: इस बैंक के निवेशकों की लौटी मुस्कान, बाजार खुलते ही 8 प्रतिशत उछाल, जानिए और कितना चढेगा…

Must read

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार खुलते ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ने बड़ी छलांग लगाई. सोमवार को 1 हजार 879.60 रुपए पर खुलने के आधे घंटे के भीतर ही शेयर ने 8.72 फीसदी की जबरदस्त उड़ान दर्ज की, जिसके बाद शेयर 1 हजार 911.90 रुपए पर पहुंच गया. शुक्रवार 17 जनवरी को शेयर 1 हजार 758.65 रुपए पर क्लोज हुआ था.

अक्टूबर-दिसंबर 2024 के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इस शेयर पर अपनी रेटिंग अपग्रेड कर रही है. उनका कहना है कि आने वाले समय में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की रेटिंग साढ़े चार साल तक न्यूट्रल रखी थी. लेकिन अब लक्ष्य बढ़ाकर 2 हजार 100 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है, जो पहले 1 हजार 900 रुपए रखा गया था.

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को देखते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि तिमाही नतीजे रणनीतिक दूरदर्शिता को दर्शाते हैं. तीसरी तिमाही के नतीजों में बैंक के डिपॉजिट और एडवांस में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा नेट प्रॉफिट और नेट इंटरेस्ट इनकम में भी सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 33 ने दी बाय रेटिंग कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए 44 विश्लेषकों में से सिर्फ 5 ने शेयर को बेचने और 6 ने होल्ड करने को कहा है.

इसके अलावा 33 विश्लेषकों ने बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज जेफरीज ने भी बाय रेटिंग बरकरार रखी है. शेयर का प्रदर्शन कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ने पिछले पांच दिनों में 9.29 फीसदी और एक महीने में 9.66 फीसदी का रिटर्न दर्ज किया. हालांकि एक साल की अवधि में 7.14 फीसदी का मिलाजुला रिटर्न दर्ज किया गया. पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1 हजार 942 रुपए और निम्नतम स्तर 1 हजार 543.85 रुपए रहा है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article