एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में बड़ा खुलासा किया गया है. इस केस में गिरफ्तार हुए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का चेहरा वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज से मैच हो गया है. फेस रिकग्निशन टेस्ट (FRT) के बाद मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि किया है.
सीसीटीवी फुटेज हुई थी वायरल
बता दें कि 16 जनवरी को आरोपी शरीफुल ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 घातक वार किए थे. इसके बाद उनको इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान घर की सीढ़ियों से वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स भागता दिखाई दे रहा था. अब इसी सीसीटीवी फुटेज से आरोपी शरीफुल इस्लाम का चेहरा मैच हो गया है.
फेस रिकग्निशन टेस्ट पॉजीटिव
आरोपी शरीफुल इस्लाम के चेहरे की पहचान के अलावा आरोपी के कपड़ों को भी फोरेंसिक लैब भेजा गया था. वहीं, अब जब पुलिस ने आरोपी का फेस रिकग्निशन टेस्ट (FRT) करवाया तो वो पॉजिटिव आ गया है और इस बात पर पक्की मुहर लग गई है कि वीडियो वाला शख्स शरीफुल ही था.
पुलिस को बाकी आरोपियों की तलाश
इस घटना के तीन दिन बाद ही पुलिस ने बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आए शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि पुलिस को अभी तक उन लोगों का पता नहीं चल पाया है, जिनकी मदद से शरीफुल भारत आया था. पुलिस लगातार इसकी जांच में जुटी है.