13.1 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

‘Bigg Boss 18’ को होस्‍ट करेंगे सांसद रवि किशन वीकेंड के वार में लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्‍लास

Must read

गोरखपुर भाजपा सांसद रवि किशन बिग बॉस के सीजन-18 में नए रूप में नजर आएंगे। वह हर रविवार को इस शो को होस्ट करेंगे। शो में वह अपने खास भोजपुरिया अंदाज में ही दिखेंगे। उनका यह शो रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे नाम से होगा। रवि किशन ने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि यह शो बहुत हिट होगा।

  1. बिग बास सीजन-1 के प्रतिभागी रह चुके हैं गोरखपुर के सांसद
  2. जीत से एक कदम रह गए थे दूर

बिग बॉस के सीजन-18 में सांसद रवि किशन नए रूप से नजर आएंगे। वह हर रविवार को इस शो को होस्ट करेंगे। शो में वह अपने खास भोजपुरिया अंदाज में ही दिखेंगे। उनका यह शो रवि भैया के साथ ‘गर्दा उड़ा देंगे’ नाम से होगा। बता दें कि भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर करने के लिए रवि किशन ने बड़ी मेहनत की है। हाल ही में उनकी फ‍िल्‍म लापता लेडीज आस्‍कर के लिए नामित हुई है। इसके अलावा रवि किशन रोहित शेट्टी की अगली फ‍िल्‍म सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। उनके साथ लीड रोल में अजय देवगन हैं।

रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन के प्रतिभागी रह चुके हैं। उस सीजन में वह फाइनल तक पहुंचे थे। उन्होंने अपने बेबाक बातचीत दर्शकों का दिल जीत लिया था। उस सीजन को फिल्म अभिनेता राहुल राय ने जीता था।

रवि किशन बीग बास ओटीटी सीजन-3 के गेस्ट होस्ट के रूप में नजर आ चुके हैं, जिससें वह प्रतिभागियों से अपने खास अंदाज में संवाद करते दिखे थे। इसके अलावा वह कई अन्य सीजन में भी प्रतिभागियों से संवाद करते दर्शकों को दिख चुके हैं। रवि किशन इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

उन्हें विश्वास है उनकी मौजूदगी शो में एक नया रोमांच पैदा करेगी। शो की लोकप्रियता को और बढ़ाएगी। रवि किशन इससे पहले भी कई रियलिटी शो में अपनी उपस्थिति से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं।

कपिल शर्मा शो की उनकी वाकपटुता को दर्शकों ने खूब सराहा था। मनोज तिवारी के साथ उनकी नोंकझोक भी दर्शकों को खूब भायी थी।

गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने बुधवार को बैंक रोड किनारे रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली की खुशी मनाई थी और उन्हें मिठाई, पटाखे और रंग-बिरंगी दीयों भी बांटे थे। सांसद रवि‍किशन को अपने बीच पाकर बच्चों के साथ ही उनके परिवार वालों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे थे।

सांसद ने बच्चों को दीप जलाकर अंधकार दूर करने का संदेश देने के साथ ही उन्हें दीपावली का महत्व समझाया था। उन्होंने इस अवसर पर गोरखपुर समेत सभी प्रदेश और देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी, और प्रार्थना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article