HomeBlogBigg Boss 18: लाडले विवियन और रजत दलाल नहीं, इस कंटेस्टेंट की...

Bigg Boss 18: लाडले विवियन और रजत दलाल नहीं, इस कंटेस्टेंट की जबरा फैन हुई ऑडियंस, बोले- ट्रॉफी इसकी है

बिग बॉस सीजन 18 में अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट के मुखौटे उतरने लगे हैं। अविनाश मिश्रा ने जहां राशन को लेकर कंटेस्टेंट की नाक में दम कर रहे हैं तो वहीं धीरे-धीरे विवियन डीसेना और रजत दलाल भी उनके ग्रुप में शामिल हो गए हैं। हालांकि इन दोनों से ही ज्यादा कोई और है जिसका गेम ऑडियंस को बहुत भा रहा है और उसमें उन्हें विनर क्वालिटी दिखती है।

- Advertisement -
  1. इस कंटेस्टेंट ने ऑडियंस को बनाया दीवाना
  2. सिर्फ इस कंटेस्टेंट में दिखी विनर क्वालिटी
  3. विवियन-रजत को लग सकती है तीखी मिर्ची

बिग बॉस सीजन 18 को टीवी पर ऑनएयर हुए अभी बस तीन ही हफ्ते हुए हैं, लेकिन इस बीच ही कई कंटेस्टेंट की पोल-पट्टी खुल गई है। अविनाश- ईशा सिंह और एलिस कौशिक की टीम में जहां बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना शामिल हो गए, वहीं श्रुतिका, शिल्पा, करणवीर मेहरा, नायरा और शहजादा का दूसरा ग्रुप बन चुका हैं।

घर में राशन को लेकर घमासान मचा हुआ है। अविनाश सभी को बेसिक राशन के लिए भी तरसाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने भले ही विवियन डीसेना को अपना लाड़ला बनाया हो और जेल में बंद अविनाश और आफरीन ने रजत को नंबर वन की रैंक दी हो, लेकिन ऑडियंस को तो विनर बनने की क्वालिटी इन दोनों में से ही किसी में नहीं नजर आती। उन्हें लगता है कि सलमान खान के शो के इस सीजन में सिर्फ एक कंटेस्टेंट बिग बॉस की ट्रॉफी डिजर्व करता है।

Must Read

spot_img