भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लॉयल कस्टमर्स को कई किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। अगर आप BSNL के ग्राहक हैं लंबी वैलिडिटी वाले किसी प्लान की तलाश में हैं। तो हम यहां आपको यहां लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाले BSNL के सबसे सस्ते प्लान के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में डिटेल।
BSNL का 1,198 रुपये वाला ईयरली रिचार्ज प्लान
लिमिट के बाद लगेगा इतना चार्ज
कॉलिंग के लिए फ्री मिनट्स खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को लोकल कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट और STD कॉल्स के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। इसी तरह लोकल SMS के लिए 80 पैसे प्रति SMS और नेशनल के लिए 1.20 रुपये प्रति SMS चार्ज किया जाएगा। वहीं, इंटरनेशनल SMS के लिए ग्राहकों को 6 रुपये प्रति SMS देना होगा। वहीं, डेटा के लिए ग्राहकों को 25 पैसे प्रति MB चार्ज किया जाएगा।
BSNL का 797 रुपये वाला प्लान
लंबी वैलिडिटी के साथ BSNL एक 797 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करता है। इसमें ग्राहकों को 300 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 2GB डेटा और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं। हाालंकि, ये बेनिफिट्ल केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए दिए जाते हैं। साथ ही यहां 2GB डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है।