पिछले कुछ महीनों से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. तमाम निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कई लोगों ने अपने नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया. इसकी सबसे बड़ी वजह बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान हैं.
हालांकि, बीएसएनएल में नंबर पोर्ट कराने के बाद कुछ लोगों को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ 5G रहा है. इसे देखते हुए बीएसएनएल जल्द ही अपने यूजर्स की इस समस्या का समाधान करने जा रहा है.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल अपने यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए रिकवरी के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि “बीएसएनएल अगले साल के मध्य में 5जी लॉन्च कर सकता है. कंपनी स्थिर संचालन की ओर बढ़ रही है. बीएसएनएल बदलाव की राह पर है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “बीएसएनएल अपने पैरों पर खड़ी है. कंपनी ने पिछले 3-4 साल में अपने रेवेन्यू में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है, जो 21 हजार करोड़ रुपए है.
इसी अवधि में खर्च में 2 प्रतिशत की कमी आई है. 2021 से बीएसएनएल का EBITDA भी सकारात्मक हो गया है. 2021 में इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1 हजार 100 करोड़ रुपए था, जो अब दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 2 हजार 300 करोड़ रुपए हो गया है.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल अगले साल के मध्य तक 5G टावर लगाना शुरू कर देगा. वहीं, बीएसएनएल ने अब तक 62 हजार 4G टावर लगाए हैं.