रायपुर. राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण में गड़बड़ी मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए EE, SDO और 3 उप अभियंता निलंबित किया है. इसका आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग ने जारी किया है. आदेश के मुताबिक, कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता को निलंबित किया गया है.
मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण में गड़बड़ी मामला: PWD की बड़ी कार्रवाई, EE, SDO और 3 उप अभियंता निलंबित, आदेश जारी
