रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आज दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता करने जा रही है. इस वार्ता में निर्वाचन आयोग के अधिकारी चुनाव की तारीखों समेत तमाम जानकारी साझा करेंगे. वहीं चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. बता दें, 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। जानकारी के मुताबिक, फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव पूरे होने की संभावना है.