26.3 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

CGPSC Recruitment: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 56 हजार मिलेगी सैलरी, आवेदन 10 मार्च से

Must read

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से सहायक संचालक उद्योग/ प्रबंधक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 8 अप्रैल 2025 तय की गई है।

भर्ती विवरण एवं वेतन

इस भर्ती के माध्यम से ASSISTANT DIRECTOR INDUSTRY/ MANAGER के कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 13 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति एवं अपिव के लिए 4-4 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 9 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को स्तर 12 के अनुसार 56100 रुपये वेतन प्रदान किया जायेगा।

आवश्यक योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो अथवा औद्योगिक रसायन शास्त्र, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीए/ पीजीडीएम (AICTE) किया हो। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 40 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदनकर्ताओं को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article