32.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

Earthquake: 3 घंटे में चार देशों की धरती कांपी, नेपाल-तिब्बत, भारत और पाकिस्तान में भूकंप के लगे तेज झटके, 5.5 से 6.1 की तीव्रता रही

Must read

Earthquake: एक बार फिर धरती डोली है। आज सुबह-सुबह भारत समेत चार देशों में भूकंप के झटके आए। तीन घंटे के अंदर भारत, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके पूरे हिमालय क्षेत्र में महसूस किए गए। नेपाल में आए भूकंप का असर पटना तक देखने को मिला। पटना के लोगों को देर रात 2.35 बजे तेज झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई। वहीं पाकिस्तान में सुबह 05.14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। इससे पहले 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
नेपाल में भूकंप (Nepal Earthquake) के झटके बागमती प्रांत में भी तड़के करीब 2.35 बजे महसूस किए गए। नेपाल का बागमती प्रांत बिहार के मुजफ्फरपुर से 189 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है। इस भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। नेपाल ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश तिब्बत में भी यह झटके महसूस किए गए।
वहीं, लोगों ने पटना में भूकंप के कारण इमारतों और छत के पंखों के हिलते हुए वीडियो ऑनलाइन शेयर किए। एक एक्स यूजर ने बताया कि भूकंप के झटके लगभग 35 सेकंड तक रहे। बिहार के पटना में तीव्र भूकंप महसूस किए गए। सब कुछ हिल रहा था, लेकिन अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article