रायपुर के भगत सिंह चौक में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक पैदल चल रही महिला के ऊपर गिर गई। इस हादसे महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। लोगों ने बताया कार कोई लड़की चला रही थी। हादसा CCTV में भी कैद हुआ है।
लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चला रही युवती मौके से फरार हो गई। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घायल महिला 20 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही। इस दौरान एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन मदद नहीं मिली। बाद में एक कार चालक की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।