HomeBusinessग्रे मार्केट में कैसे होता है कारोबार? कितना सटीक होता है इसका...

ग्रे मार्केट में कैसे होता है कारोबार? कितना सटीक होता है इसका अनुमान?

स्टॉक इन्वेस्टमेंट में ग्रे मार्केट और ग्रे मार्केट प्रीमियम का जिक्र भी होता है। बाजार में आईपीओ लिस्टिंग से पहले निवेशकों की नजर आईपीओ के जीएमपी पर रहती है।आईपीओ में निवेशकों का फोकस पर है। इस आईपीओ का जीएमपी भी आ गया है। आइए इस आर्टिकल में जीएमपी और बजाज फाइनेंस आईपीओ के जीएमपी के बारे में जानते हैं।

- Advertisement -

 शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले कंपनी निवेशकों के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करती है। बाजार में अभी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ  को लेकर काफी क्रेज है। आज बजाज फाइनेंस के आईपीओ  में बोली लगाने का आखिरी दिन है। बता दें कि पिछले दो कारोबारी सत्र में कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है।

ऐसे में अब ग्रे मार्केट प्रीमियम  पर भी कंपनी के शेयर की लिस्टिंग को लेकर चर्चा हो रही है। जी हां, जब भी आईपीओ  की चर्चा होती है तब जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम का भी जिक्र होता है। ऐसे में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के जीएमपी  के बारे में जान लेने से पहले हमें आईपीओ और जीएमपी  के कनेक्शन को समझ लेना चाहिए।

Must Read

spot_img