भारत में जनवरी 2025 में Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश और दुनिया की कई प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी अपनी कारों और एसयूवी को पेश और लॉन्च किया जाएगा। इसी क्रम में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai भी Ioniq 9 को पेश कर सकती है। कंपनी की इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स ऑफर किए जाते हैं और सिंगल चार्ज में कितने किलोमीटर तक इसे चलाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हुंडई की ओर से भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Hyundai Ioniq9 को पेश किया जा सकता है। अभी कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जनवरी में होने वाले Bharat Mobility 2025 में पेश किया जाएगा।
Hyundai Ioniq9 को कंपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर पेश करेगी। इसमें छह और सात सीटों का विकल्प दिया जाता है। जिसमें पहली दो रो में मसाज जैसे फीचर को दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेकेंड रो की सीट को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसमें एडजस्टेबल कंसोल,
एडजस्टेबल आर्मरेस्ट, 620 लीटर का लगेज रूम, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 12 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन,12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले, एंबिएंट लाइट्स, रूफ-माउंटेड एयर वेंट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, तीनों पंक्तियों में 100W USB-C पोर्ट और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ ही 14 स्पीकर वाले बोस सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।
हुंडई की आयोनिक9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को काफी सुरक्षित एसयूवी के तौर पर बनाया गया है। इसमें 10 एयरबैग, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स समेत तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर जैसे कुछ सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
110.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह फुल चार्ज होने के बाद 620 किमी तक की रेंज (600 KM range EV) मिलेगी। इसमें छोटे 19-इंच के पहिए दिए गए हैं। यह हुंडई के E-GMP आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। यह 350kW चार्जर के साथ 24 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 400V और 800V चार्जिंग कैपेसिटी दी गई है। इसमें वाहन-से-लोड (V2L) फीचर दिया गया है, जो किसी दूसरे इलेक्ट्रिकल पार्ट्स या एक्सेसरीज को चार्ज कर सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 218 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क मिलता है।