हाल ही में सामने आए कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर लोगों को भी चिंता बढ़ा दी है। यूरोप में लोग Covid-19 XEC वेरिएंट का शिकार हो रहे हैं। वहीं भारत में भी इसे लेकर जर का माहौल है। ऐसे में वायरल फीवर के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। आइए जानते हैं कैसे करें वायरल फीवर और कोविड-19 में पहचान।
- यूरोप में कोरोना के नए वेरिएंट Covid-19 xec का कहर जारी है।
- कोरोना के बीच भारत में वायरल के मामले भी काफी बढ़ रहे हैं।
- आइए जानते हैं कैसे करें वायरल फीवर और कोरोना में अंतर।
कोरोना का नाम सुनते ही लोगों को लॉकडाउन का खौफनाक मंजर याद आ जाता है। वह एक ऐसा दौर था, जिसने पूरी दुनिया को कैद में रहने पर मजबूर कर दिया था। इस महामारी की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हालांकि, बाद में इस बीमारी की वैक्सीन और कुछ पाबंदियों की मदद से इस वायरस पर हराने में कामयाबी मिली, लेकिन अभी भी यह वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। समय-समय पर इसके सामने आते वेरिएंट लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। इसी क्रम में हाल ही में यूरोप में कोरोनावायरस का एक और वेरिएंट सामने आया है, जो तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
इसी बीच भारत में भी कोरोना के मामलों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, यह नया वेरिएंट अभी तक यहां सामने नहीं आया है। ऐसे में बदलते मौसम में होने वाले वायरल फीवर और कोविड को लेकर अक्सर लोग कन्फ्यूज रहते हैं। इसलिए इन दोनों में अंतर जानने के लिए हमने न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स, अहमदाबाद में कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. आकाश शाह से बातचीत की। आइए जानते हैं वायरल फीवर और कोविड में कैसे करें अंतर-