27.1 C
Raipur
Wednesday, July 16, 2025

भूलने लगे हैं छोटी-छोटी बात, तो आज ही अपना लें 4 आदतें;

Must read

क्या आप भी अब चीजें कहीं रखकर भूलने लगे हैं। अगर हां तो हो सकता है कि आपकी याददाश्त कमजोर हो रही हो। याददाश्त कमजोर होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं लेकिन इनमें ज्यादातर हाथ खराब  का होता है। यहां जानें कुछ ऐसे टिप्स  जिनसे दिमाग को हेल्दी और याददाश्त तेज बनाने में मदद मिल सकती है।

  1. कमजोर याददाश्त के कारण रोजमर्रा के काम करने में तकलीफ हो सकती है।
  2. कमजोर याददाश्त के पीछे लाइफस्टाइल से जुड़ी कई आदतें जिम्मेदार हो सकती हैं।
  3. कमजोर याददाश्त को तेज बनाने के लिए जीवनशैली में सुधार करना जरूरी है।

कमजोर याददाश्त की वजह से रोजमर्रा के जीवन में काफी परेशानियां आ सकती हैं। चीजें इधर-उधर रखकर भूल जाना, पढ़ाई में मुश्किलें, ऐसी कई दिक्कतें कमजोर याददाश्त की वजह से होती हैं। इन वजहों से रोज के जीवन में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर ये परेशानी बढ़ जाए, तो आपका काम भी प्रभावित होना शुरू हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ ऐसे सुधार करें, जिनसे याददाश्त को तेज बनाने  में मदद मिल सकती है। आइए जानें क्या हैं वो तरीके ।

  • पर्याप्त नींद लें- नींद हमारे दिमाग के लिए बहुत जरूरी है। नींद के दौरान ही हमारा दिमाग दिन भर की सारी जानकारी को प्रोसेस करता है।
  • हेल्दी डाइट लें- ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, विटामिन-बी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर डाइट दिमाग को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
  • रोज एक्सरसाइज करें- व्यायाम करने से दिमाग में नए सेल्स बनते हैं और , जिससे याददाश्त बेहतर होती है।
  • तनाव कम करें- तनाव दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है। योग, ध्यान और गहरी सांस लेने जैसी तकनीकों से।
  • भरपूर पानी पिएं- पानी दिमाग को हाइड्रेट रखता है और बेहतर काम करने में मदद करता है।

दिमाग को एक्टिव रखें

  • नई चीजें सीखें- नई भाषा सीखें, कोई नया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट बजाना सीखें या कोई नई कला सीखें।
  • पढ़ें- किताबें, अखबार या मैग्जीन पढ़ने से दिमाग एक्टिव रहता है।
  • पहेलियां हल करें- सुडोकू, शतरंज या क्रॉसवर्ड पहेलियां खेलने से दिमाग तेज होता है।
  • लिखें- अपने विचारों को या किसी भी चीज को लिखने से आपकी याददाश्त बेहतर होती है।
  • नई जगहों पर जाएं- नई जगहों पर जाने से दिमाग को नई जानकारी मिलती है और वह एक्टिव रहता है। साथ ही, इससे माइंड रिलैक्स होता है।
  • एप्स- कई तरह के ऐप्स हैं जो याददाश्त बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • फ्लैशकार्ड- फ्लैशकार्ड का इस्तेमाल करने से भी याददाश्त बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • माइंड मैप- माइंड मैप का इस्तेमाल करके जानकारी को व्यवस्थित किया जा सकता है।
  • सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करें- सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article