27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

Cholesterol की दुश्मन हैं ये 5 सब्जियां डाइट में शामिल करेंगे तो नसों में भर जाएगी नई जान

Must read

कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसकी अधिकता बेहद नुकसानदायक हो सकती है। जब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है, तो यह धमनियों में जमकर दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा देता है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि कुछ खानपान में कुछ बदलावों से आप कोलेस्ट्रॉल को काबू में कर सकते हैं। जी हां, दवाओं के अलावा एक बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज इस मामले में बहुत फायदेमंद होती है। ऐसे में, क्या आपको मालूम है कि आपकी किचन में मौजूद कुछ सब्जियां कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकती हैं? जी हां, आइए यहां आपको ऐसी ही 5 सब्जियों  के बारे में बताते हैं जो भरपूर मात्रा में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से रिच हैं और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में अहम भूमिका निभाती हैं।

गाजर में पाए जाने वाले बायोएक्टिव कंपाउंड और घुलनशील फाइबर शरीर में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करके हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत दिलाते हैं। इसके अलावा, विटामिन A से भरपूर गाजर आंखों की रोशनी और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। आप इसे सलाद या अन्य डिशेज में शामिल करके अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

लौकी में भरपूर मात्रा में पानी और फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है। ये पेट की सफाई करके कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाती हैं और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी काबू में रखती है। नियमित रूप से लौकी का सेवन करने से न केवल वजन कम करने में मदद मिलती है बल्कि हार्ट डिजीज के खतरे को भी कम किया जा सकता है। बता दें, यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मददगार होती है।

टमाटर, लाइकोपीन से भरपूर होता है जो एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट है जो और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा, टमाटर में मौजूद फाइबर शरीर में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करता है। नियमित रूप से टमाटर या इसका जूस पीने से दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है।

हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक पोषक तत्वों का खजाना होता है। यह फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है। पालक में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके हार्ट डिजीज के खतरे से भी बचाता है। इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। इसके अलावा, पालक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं और सूजन को कम करते हैं, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

ब्रोकली सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसमें पाया जाने वाला सल्फोराफेन नामक तत्व हमारे शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल  को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। बता दें, ब्रोकली में भरपूर मात्रा में मौजूद फाइबर भी खराब कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर निकालने में मददगार होता है। इसके अलावा, विटामिन सी और विटामिन के जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण, ब्रोकली हमारी बनाती है और कई बीमारियों से बचाती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article