दुबई का अबू धाबी इन दिनों सितारों से जगमगा रहा है। यहां फिल्म फ्रैटर्निटी के लगभग सभी सितारे मौजूद हैं। इस तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन शाह रुख खान को जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लंबे समय के बाद आईफा होस्ट करने वाले किंग खान ने यह अवॉर्ड जीतने के बाद विनिंग स्पीच में गौरी के लिए दिल छूने वाली बात कही।
- शाह रुख खान ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
- ‘जवान’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
- विनिंग स्पीच में शाह रुख ने कही इमोशनल बात
सितारों से सजी आईफा अवॉर्ड्स की शाम में इस बार काफी कुछ खास देखने को मिला। लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा ने अपने अपने मनमोहक डांस दर्शकों का दिल जीता, तो अपनी कमाल की होस्टिंग स्टाइल से एक बार फिर लोगों के चेहरे पर स्माइल लेकर आ पाने में कामयाब रहे।