16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

Dragon Fruit को आज से ही करें डाइट में शामिल, 5 तरीकों से करेगा वेट लॉस में मदद

Must read

सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर फल और सब्जियां शामिल करना जरूरी है। ये फल और सब्जियां सेहत को दुरुस्त रखने में मदद करती हैं। ये फल और सब्जियां वजन कम करने में भी मदद करते हैं। ड्रैगन फ्रूट इन्हीं में से एक है, जो ढेर सारे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर एक हेल्दी फ्रूट है। इसे डाइट में शामिल करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। हालांकि, अभी भी कई लोग इसे खाने कतराते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे ड्रैगन फ्रूट वेट लॉस में मदद करता है, जिसे जानने के बाद आप भी इसे खाए बिना नहीं रह पाएंगे।

ड्रैगन फ्रूट में कैलोरी की मात्रा लो होती है और इसमें कार्ब्स भी कम होता है, जिससे यह वेट लॉस करने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होता है। इसमें मौजूद हाई फाइबर कंटेंट और पानी की मात्रा होने की वजह से ड्रैगन फ्रूट वेट मैनेजमेंट में काफी मददगार साबित होता है। ड्रैगन फ्रूट में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से यह वजन कम करने में मदद करता है। इसे डाइट में शामिल करने से पाचन को बेहतर होता है। जर्नल ऑफ करंट रिसर्च एंड फूड साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक है कि फल में मौजूद हाई फाइबर कंटेंट प्री-बायोटिक के रूप में काम करता है। इसमें एक तरह का कार्बोहाइड्रेट होता है, जो हेल्दी गट बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जिससे गट हेल्थ बेहतर होती है।

ड्रैगन फ्रूट में मौजूद फाइबर कंटेंट ब्लड फ्लो में शुगर के अब्जॉर्प्शन धीमा करता है, जिससे ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर मिलती है। ड्रैगन फ्रूट का जीआई कम होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड स्ट्रीम में धीरे-धीरे और लगातार शुगर रिलीज करता है। इस तरह से ड्रैगन फ्रूट डायबिटीज पीड़ित और वेट लॉस की कोशिश में लगे लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

ड्रैगन फ्रूट में पानी की मात्रा भी भरपूर होती है, जिसकी वजह से यह न सिर्फ शरीर हाइड्रेट रहता है, बल्कि वजन कम करने में भी मदद मिलती है। ऐसे में ड्रैगन फ्रूट को डाइट में शामिल करने से शरीर का हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद मिलती है। द फार्मा इनोवेशन जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार इसे खाने से वजन घटाने के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलती है और साथ ही इम्युनिटी भी बढ़ सकती है। ड्रैगन फ्रूट शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट बर्न करने में मदद करता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article