24.6 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

IND vs PAK: पाकिस्‍तान के लिए खुशखबरी, भारत को लगा दोहरा झटका; कोहली के बाद विकेटकीपर बल्‍लेबाज भी ठीक नहीं

Must read

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को महामुकाबला होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान से होगा। 23 फरवरी को होने वाली इस टक्‍कर से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। हालांकि, यह न्‍यूज पाकिस्‍तान टीम को खुशी देने वाली है। दरअसल, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को डबल झटका लगा है।

पंत को आ गया बुखार

  • पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत वायरल बुखार से पीड़ित हैं।
  • प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस बात की जानकारी दी।
  • गिल ने बताया कि बुखार के कारण ही पंत प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए।
  • भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मेच में बांग्‍लादेश से टकराई थी।
  • इस मुकाबले में पंत भारत की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं थे।
  • केएल राहुल इस मैच में बतौर विकेटकीपर खेले थे।

केएल राहुल ही खेलेंगे

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस बात पर संदेह था कि भारत के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत ने केएल राहुल को प्राथमिकता दी। उन्‍होंने गिल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। इस दौरान राहुल ने 47 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। दुबई में भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article