13.1 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

क्लैट एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी जानें consortiumofnlus.ac.in पर कब होंगे जारी

Must read

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए गए निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही एग्जामसें सेंटर पर पहुंचे क्योंकि नियमों की अनदेखी करने पर एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।

  1. क्लैट एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर होंगे जारी
  2. 1 दिसंबर, 2024 को होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन
  3. एग्जाम के माध्यम से यूजी और पीजी प्रोगाम में मिलेगा दाखिला

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने क्लैट एडमिट कार्ड के संबंध में अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड और संबंधित निर्देश 15 नवंबर या फिर उसके बाद जारी किए जाएंगे। साथ ही आगे सूचना में यह भी कहा गया है कि CLAT परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in केवल प्रकाशित होने वाली आधिकारिक अधिसूचनाओं पर ही भरोसा करें।

आवेदकों को सोशल मीडिया या अन्य कहीं अनधिकृत स्रोत से आने वाली सूचनाओं पर विश्वास न करने की सलाह दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https:// consortiumofnlus.ac.in/ clat-2025/ पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article